कामरूप (मेट्रो) जिले में सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

गुवाहाटी, 28 मार्च (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त सुमित सत्तावान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अतिरिक्त जिला आयुक्त अजीत कुमार शर्मा, परिवहन विभाग के विशेष कार्याधिकारी और कामरूप (मेट्रो) जिले के अतिरिक्त प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी गौतम दास, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव अभिजीत चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक विक्रमादित्य गोगोई, नीतू चेतिया, वाहन निरीक्षक पंकज कुमार दास सहित लोक निर्माण, स्वास्थ्य और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त गश्त के लिए जिला परिवहन अधिकारी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बीच समन्वय पर चर्चा की गई। इसके अलावा, पैदल यात्रियों और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, ब्लैक स्पॉट डेटा साझा करने और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर जिला आयुक्त सुमित सत्तावान ने सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे।
बैठक में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं और आगामी अभियानों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर