कांग्रेस हारे तो ईवीएम खराब, जीते तो ठीक : दिलीप सैकिया
गुवाहाटी, 15 दिसंबर (हि.स.)। असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने नेता प्रतिपक्ष देवब्रत सैकिया के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त हुए कहा कि कांग्रेस की यह पुरानी आदत बन चुकी है कि हारने पर वह ईवीएम और वोट चोरी का आरोप लगाने लगती है, जबकि जीत होने पर वही व्यवस्था उसे पूरी तरह सही लगती है।
दिलीप सैकिया ने कहा कि कांग्रेस हर चुनावी हार के बाद जनादेश को स्वीकार करने के बजाय बहाने तलाशती है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस हारती है तो कहती है कि वोट चोरी हो गए और ईवीएम में गड़बड़ी है, लेकिन जब जीतती है तो उसे न तो ईवीएम से शिकायत रहती है और न ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर कोई सवाल।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अब न तो जनता के बीच भरोसेमंद है और न ही उसे लोकतांत्रिक संस्थाओं पर विश्वास रहा है। कहा कि कांग्रेस आज ईवीएम में भी नहीं है और जनता के दिल में भी नहीं।आत्ममंथन करने के बजाय वह निराधार आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है।
उल्लेखनीय है कि, देवब्रत सैकिया ने बिहार और हरियाणा के चुनावों में कांग्रेस की हार का कारण कथित वोट चोरी और ईवीएम में विसंगतियों को बताया था, जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

