home page

हैलाकांदी में सड़ा गला शव बरामद

 | 
हैलाकांदी में सड़ा गला शव बरामद


हैलाकांदी (असम), 12 नवंबर (हि.स.)। हैलाकांदी में आज सड़ा गला शव बरामद किया गया। शव हैलाकांदी के कैया चाय बागान से बरामद किया गया।

पुलिस ने आज बताया कि शव चाय बागान के अंदर एक घने जंगल के अंदर पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान आनदाद हाजरा नामक बुजुर्ग के रूप में की है। यह शख्स एक नवंबर से लापता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश