वृद्ध व्यक्ति का शव नदी से बरामद
कोकराझार (असम), 29 अक्टूबर (हि.स.)। कोकराझार जिले के गोसाईगांव के उदांगपाडा गांव के एक वृद्ध व्यक्ति का शव नदी से बरामद किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीती शाम से लापता वृद्ध व्यक्ति का शव गोसाईगांव के एक नंबर सापकाटा गांव के उदांगपाडा रामदेव नदी से मंगलवार तड़के बरामद किया गया है।
सोमवार की शाम से सोम मुर्मू बाजार गये थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
वृद्ध व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वृद्ध व्यक्ति की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी