home page

नदी में डूबे युवक का शव बरामद

 | 

धुबड़ी (असम), 13 अक्टूबर (हि.स.)। धुबड़ी इलाके में ब्रह्मपुत्र नद में डूबे युवक का शव दो दिन बाद आज बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि धुबड़ी शहर के समीप पंजूघाट इलाके से होकर बहने वाले ब्रह्मपुत्र नद के किनारे शौच करने गया सोमनाथ सूत्रधर नद में डूब गया था। जिसका शव दो दिनों बाद आज बरामद किया गया।

मृतक शहर के 11 नंबर वार्ड का रहने वाला बताया गया है। सूचना पाकर नद में तलाशी अभियान चला रही एसडीआरएफ की टीम ने आज शव को बरामद किया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी