home page

ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

 | 

धेमाजी (असम), 18 नवंबर (हि.स.)। धेमाजी जिले के जोनकारेंग रेलवे स्टेशन इलाके में रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीती रात जोनकारेंग स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस और जोनाई पुलिस की एक टीम पहुंची। पुलिस ने मृत व्यक्ति का शव को अपने कब्जे में लेकर जोनाई पुलिस थाने लेकर आई।

पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक नीले रंग की शर्ट और मक्खन रंग की पैंट पहन रखी थी। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास होगी। माना जा रहा है कि गुवाहाटी की ओर जा रही लचित एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हुई होगी।

मृतक ने आत्महत्या की है या ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। अंतिम सूचना तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज का मृतक कि शिनाख्त करने में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी