home page

लापता युवक का शव बरामद

 | 

कामरूप (असम), 20 अक्टूबर (हि.स.)। कमरूप (ग्रामीण) जिले के सोनतली इलाके में लापता युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम से सोनतली पुरानगांव के शाहजहां अली अहमद के 23 वर्षीय पुत्र शफीउर रहमान लापता था।

लापता युवक का मोबाइल भी स्विच ऑफ होने की वजह से परिवार वाले उसे ढूंढने में जुट गए। शनिवार देर रात को जोरसिमुली पुलिस चौकी अंतर्गत महाबीर पथार के उमी नगरबेरा इलाके में तटबंध के किनारे गंभीर अवस्था में एक युवक देखे जाने की जानकारी मिलते ही शफीउर रहमान के परिजन मौके पर पहुंचे।

गंभीर अवस्था में शफीउर की पहचान कर सोनतली सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शरीर पर जख्म के काफी निशान पाए गए है। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी