नदी में डूबे बच्चें का शव बरामद
Oct 21, 2024, 12:48 IST
| शोणितपुर (असम), 21 अक्टूबर (हि.स.)। शोणितपुर जिले जियाभराली नदी से अरुणाचल प्रदेश के नदी में डूबे बच्चे का शव आज बरामद किए जाने के बाद परिजनों के बीच मातम छा गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश के टिप्पी कामेंग नदी में रितिक घोष नामक बच्चा डूबने के बाद लापता हो गया था। 17 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के टिप्पी कामेंग नदी में बाप बेटे डूब गए थे। दो दिन पूर्व सिकम इलाके से पिता बापी घोष का शव बरामद किया गया था। आज कालाबड़ी चापरी इलाके में स्थित जिया भराली नदी से बेटे का शव बरामद किया गया।
बाापी घोष वायु सेवा का में कर्मरत थे। पुलिस मृत बच्चे का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी