home page

बच्चे का शव बरामद

 | 

जोरहाट (असम), 18 अक्टूबर (हि.स.)। जोरहाट जिले के तिताबर के काकडोंगा इलाके से एक बच्चे का शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक बच्चे का शव पानी में तैरते देखे जाने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हालांकि, बच्चे की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की शिनाख्त करने में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी