home page

एन एच 15 के किनारे युवक का शव बरामद

 | 

दरंग (असम), 22 अक्टूबर (हि.स.)। दरंग जिले के खारुपेटिया के बालूगांव इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खारुपेटिया थाना अंतर्गत बालूगांव धनसिमली गांव से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत युवक का शव अपने कब्जे में लेकर खारुपेटिया सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान सोनताली नगरबेरा के आयुब अली के रूप में की गई है। मृतक खारुपेटिया के इलाके में स्थित एक लकड़ी मिल में श्रमिक के रूप में काम करता था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी