home page

भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दंपति गिरफ्तार

 | 

गोलाघाट (असम), 16 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने गोलाघाट के ढेकियाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ ड्रग्स के कारोबारी दंपति को आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपति की पहचान संजय सिंह और पूजा सिंह के रूप में हुई है। दोनों डिमापुर से ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए ट्रेन से फरकाटिंग आए थे।

जब वे फरकाटिंग से एक वाहन किराए पर लेकर जोरहाट जा रहे थे, इसी दौरान गोलाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जॉन दास के नेतृत्व में पुलिस ने ढेकियाल चारिआली पर उनका पीछा करके ड्रग्स के साथ दोनों को पकड़ लिया।

उनके पास से बरामद ड्रग्स की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है। गोलाघाट पुलिस और ढेकियाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश