home page

अभाविप की कॉटन यूनिवर्सिटी यूनिट गठित

 | 
अभाविप की कॉटन यूनिवर्सिटी यूनिट गठित


गुवाहाटी, 15 नवंबर (हि.स.)। आज असम के महत्वपूर्ण और अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक कॉटन यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) समूह का गठन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्वोत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय आयोजन सचिव कमल नयन और गुवाहाटी शहर के आयोजन सचिव हेरोल्ड मोहन और शहर के अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

समूह के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां छात्रों को इस दौरान दी गई।

ज्योतिर्मय शर्मा को समूह के सचिव और हृदय ज्योति दास को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। दिवस पटवारी को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।

इस अवसर पर 46 सदस्यीय विश्वविद्यालय समूह का गठन किया गया। समूह आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय परिसर में परिषद की विभिन्न गतिविधियों को आगे बढ़ाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश