home page

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, प्रदेश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

 | 

गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से मुलाकात की।

इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। प्रतिनिधिमंडल ने असम के डिमा हसाओ जिले के उमरांग्सो में आदिवासियों के लिए संरक्षित 9000 बीघा भूमि अडानी समूह को आवंटित करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के कदम के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। बोरा ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय