home page

असम: कांग्रेस प्रत्याशी आवेदन की तिथि बढ़ी

 | 
असम: कांग्रेस प्रत्याशी आवेदन की तिथि बढ़ी


गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के टिकट के इच्छुक नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब प्रत्याशी 28 जनवरी तक पार्टी के मुख्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।

पार्टी कार्यालय में अभूतपूर्व भीड़ और बढ़ते आवेदनों को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि तिथि बढ़ने से सभी इच्छुक प्रत्याशियों को समान अवसर मिलेगा और आवेदन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जा सकेगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित नई तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश