कांग्रेस ने की नगांव के 32 केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग
नगांव, (असम), 14 नवंबर (हि.स.)। सामगुरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार धुबड़ी क्षेत्र के कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन के पुत्र तंजिल हुसैन ने विधानसभा उपचुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नगांव जिले के रिटर्निंग ऑफिसर से 32 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान करवाने की मांग की है। सामागुरी के कांग्रेस उम्मीदवार हुसैन ने 32 मतदान केंद्रों की सूची रिटर्निंग ऑफिसर को आज सौंपी।
अपने मांग पत्र में कांग्रेस उम्मीदवार ने इन मतदान केंद्रों पर धांधली किये जाने के आरोप लगाए हैं।
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को राज्य के पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ था। जहां, चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। वहीं, सामागुरी से छिटपुट हिंसा की खबरें आयी थीं। चुनाव के दौरान भी कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने संबंधी खबरें आती रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश