home page

बिहाली के लिए कांग्रेस ने की उम्मीदवार की घोषणा

 | 

गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बिहाली विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने जयंत बोरा को बिहाली से उम्मीदवार बनाया है। आज जयंत बोरा भाजपा छोड़कर शोणितपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में सांसद गौरव गोगोई की उपस्थिति में औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में चार सीटों के लिए दो दिन पहले उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। कांग्रेस के नेतृत्व में गठित संयुक्त विपक्षी गठबंधन के तहत सीपीआईएम को पांचवी सीट बिहाली देने पर समझौता हुआ था। लेकिन, बिहाली सीट को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा तथा सांसद गौरव गोगोई खुले तौर पर आमने-सामने आ गए थे। आखिरकार भूपेन बोरा ने गठबंधन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

सहयोगी दलों को उन्होंने लिखित रूप से कह दिया कि बिहाली सीट पर कांग्रेस पार्टी सीपीआईएम उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर रही है। कांग्रेस द्वारा जयंत बोरा की उम्मीदवारी को लेकर विपक्षी संयुक्त गठबंधन में पूरी तरह धाराशायी हो चुका है। सीपीआईएम ने भी अजप के समर्थन से यहां अपने उम्मीदवार की घोषणा की है।

एक बार फिर बिहाली सीट के बहाने प्रदेश कांग्रेस में व्याप्त अंदरूनी गुटबाजी उभरकर सतह पर आ चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश