home page

कांग्रेस ने की पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों के तबादले की मांग

 | 
कांग्रेस ने की पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों के तबादले की मांग


- राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से की लिखित शिकायत

गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग से नगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका तथा रूपही एवं खटवाल के थाना प्रभारियों क्रमशः संजीब कुमार राय तथा बिकू बर्मन के तबादले की मांग की है। आज प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष रिपुन बोरा, मुख्य प्रवक्ता एवं महासचिव मेहदी आलम बोरा के साथ ही विधायकों तथा अन्य नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग गोयल से आज मुलाकात कर उन्हें शिकायत पत्र सौंपे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा द्वारा हस्ताक्षरित इस शिकायत पत्र में शिकायत की गई है कि सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक रैली में जाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के कथित उपद्रवियों ने मारपीट की।

इस संदर्भ में विधायक द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं उपरोक्त थाना प्रभारियों के पास की गई लिखित शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे पक्षपातपूर्ण रवैये से यह जाहिर होता है कि इन पदाधिकारियों के रहते हुए 13 नवंबर को होने वाला उप-चुनाव स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न नहीं हो सकेगा। वहीं, इन अधिकारियों के रहते हुए भाजपा के कथित उपद्रवियों का मन बढ़ता रहेगा। कांग्रेस ने मांग की है कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए इन पदाधिकारी का तबादला अविलंब किया जाए।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने संबंधी की गई शिकायतों के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के बैनर आदि फाड़ रहे थे, जिसके बाद कुछ लोगों के साथ उनका झड़प हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश