मुख्यमंत्री ने की मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
गुवाहाटी, 13 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य की पांच विधानसभा क्षेत्र की जनता से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। आज सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज असम के हमारे पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए लोकतंत्र के उत्सव का दिन है। इस विशेष दिन पर, हम बिहाली, सामगुड़ी, धोलाई, बंगाईगांव और सिडली के सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे असम विधानसभा उप चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लें।
आपकी आवाज महत्वपूर्ण है और आपकी पसंद आने वाले दिनों में आपके अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास की दिशा निर्धारित करेगी। तो अपना वोट देकर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनें।
उन्होंने कहा कि वे बिहाली, सामागुरी, धोलाई, बंगाईगांव और सिडली के सभी लोगों को आज बाहर आकर मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान करते हैं।
उन्होंने कहा कि आपकी आवाज मायने रखती है और आपका चुनाव आने वाले दिनों में आपके निर्वाचन क्षेत्र के विकास का मार्ग तय करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश