home page

फकीराग्राम में छठ पूजा के बाद शिव मंदिर के नदी किनारे चला सफाई अभियान

 | 
फकीराग्राम में छठ पूजा के बाद शिव मंदिर के नदी किनारे चला सफाई अभियान


फकीराग्राम में छठ पूजा के बाद शिव मंदिर के नदी किनारे चला सफाई अभियान


कोकराझार (असम), 10 नवम्बर (हि.स.)। कोकराझार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार, फकीराग्राम में छठ पूजा के बाद फकीराग्राम के ऐतिहासिक शिव मंदिर के नदी किनारे आज सुबह सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में फकीराग्राम 2024 छठ पूजा समिति, फकीराग्राम पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी बुचिंग बेर, फकीराग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और वार्ड सदस्य शामिल हुए।

शिव मंदिर के नदी किनारे पूजा सामग्री के साथ प्लास्टिक के गिलास, पॉलिथीन की थैलियों से गंदगी वाला माहौल बन गया था। फकीराग्राम-2024 छठ पूजा समिति ने स्वच्छ भारत अभियान चलाकर स्वच्छ पर्यावरण को बहाल करने का प्रयास किया।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा