बिजली की चपेट में आने से बच्चे की मौत
मोरीगांव (असम), 12 नवंबर (हि.स.)। मोरीगांव जिले के मायंग के सोट गरजान इलाके में बिजली की तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर घर के पास सड़क के किनारे खेल रहा एक बच्चा बिजली की तार के चपेट में आ गया। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृत बच्चों की पहचान अब्दुल हुसैन का चार वर्षीय पुत्र मिनहाजुल के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही बरतें जाने का आरोप लगाते हुए घटना की जानकारी जागीरोड सम जिला आयुक्त बिमान दास को दी है।
स्थानीय लोगों ने सम जिला आयुक्त से उचित जांच की मांग करते हुए आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बच्चे की अचानक की मौत की वजह से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी