home page

धुबड़ी में गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत

 | 
धुबड़ी में गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत


धुबड़ी (असम), 26 नवंबर (हि.स.)। जिले के चापर के बहलपुर में चंपावती नदी के रेत के टीलों में खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान सैद अली के द्वितीय पुत्र अशरफुल इस्लाम (12) के रूप में हुई है। मृतक बच्चे का घर कायस्थपारा प्रथम ब्लॉक में था। आरोप है कि महलदार की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना पाकर चापर और बइटामारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाने ले गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश