home page

गौरव गोगोई ने सरकार से जातिगत जनगणना के लिए की अपील

 | 
गौरव गोगोई ने सरकार से जातिगत जनगणना के लिए की अपील


गुवाहाटी, 10 जून (हि.स.)। असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने मंगलवार को राजीव भवन में दिनभर के कार्यक्रम के तहत पार्टी की विभिन्न शाखा संगठनों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने असम सरकार से जातीय जनगणना को लागू करने की अपील की और कहा कि यह प्रक्रिया असम के गोरिया, मोरिया, देशी आदिवासी सहित विभिन्न जातीय समुदायों के लिए लाभकारी होगी।

उन्होंने हाल ही में नियुक्त 88 प्रेक्षकों के साथ बैठक भी की। आज उन्होंने कांग्रेस के विभिन्न अनुषंगिक संगठनों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की। वहीं, राजीव भवन में गौरव गोगोई आज दिन भर लोगों से मिलते रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी की आगामी रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश