home page

बाइक चोर गिरफ्तार

 | 

शिवसागर (असम )। 12 अक्टूबर (हि.स.)। शिवसागर जिले की गौरीसागर पुलिस ने बाइक चोरी मामले में शामिल एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गौरीसागर थाना इलाके के जाजी से जोंटी सैकिया नामक एक युवक की पल्सर बाइक चुरायी गयी थी। जिसे चोर असम के हलोवाटिंग से नगालैंड सीमावर्ती इलाके में गांव के रास्ते ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गौरीसागर पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान मोरीगांव जिले के जागीरोड निवासी ध्रुवज्योति डेका के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपित नगालैंड के एक कारखाने में श्रमिक के रूप में काम करता है। पुलिस पहले से ही दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार बाइक चोर से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी