home page

नलबाड़ी में बाइक की चोरी

 | 

नलबाड़ी (असम), 13 अक्टूबर (हि.स.)। नलबाड़ी जिले के सामता इलाके में एक बाइक की चोरी हुई है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बेलसर थानांतर्गत टेकेलापारा से देवजीत बर्मन की बाइक (एएस-14क्यू-5329) उसके घर से चोर चुरा ले गये।

घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के संबंध में बाइक मलिक देवजीत बर्मन द्वारा सामता पुलिस चौकी में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी