सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत
Nov 29, 2024, 12:23 IST
| धुबड़ी (असम), 29 नवंबर (हि.स.)। बिलासीपारा में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं। बिलासीपारा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 17 पर हाकामा में हुई एक घातक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब, एक टेम्पो और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे बाइक चालक भवेश दास की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार सुमनजीत बर्मन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिलासीपारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। घायल सुमनजीत को बिलासीपारा मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश