उप चुनावः बीपीएफ अध्यक्ष के नेतृत्व में बासुगांव में निकाली रैली
चिरांग (असम), 10 नवंबर (हि.स.)। 31 नंबर सिदली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महज तीन दिन शेष हैं। इस बीच बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) उम्मीदवार शुद्ध बसुमतारी के समर्थन में बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा मोहिलारी के नेतृत्व में पार्टी समर्थकों के साथ बासुगांव शहर में एक रैली निकाली गयी। रैली के जरिए महिलारी ने लोगों से बीपीएफ उम्मीदवार को जीताने की अपील की।
रैली में भाग लेते हुए हग्रामा महिलारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीपीएफ उम्मीदवार शुद्ध बसुमतारी का जीतना निश्चित है। उन्होंने कहा कि बीपीएफ पार्टी के बढ़ते जनादेश के चलते गठबंधन पार्टियां डरी हुई हैं, जिसके कारण केंद्र के साथ-साथ राज्य के नेता और मंत्री सिदली निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में यूपीपीएल पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए सिदली में डेरा डाले हुए हैं।
बीपीएफ उम्मीदवार शुद्ध बसुमतारी ने कहा कि हम 80 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय