शिमला में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल
बरपेटा (असम), 19 अक्टूबर (हि.स.)। शिमला के जलाह में हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य सवार घायल हो गए।
पुलिस ने आज बताया कि बाइक सवार का नियंत्रण खो गया, जिससे बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने तीनों ही बाइक सवारों को ले जाकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाते समय एक बाइक सवार की मौत हो गई।
मृतक की पहचान बजाली के बदनकुची निवासी निशांत दास (25) के रूप में हुई है। जबकि दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तीनों युवक शिमला में आयोजित लक्ष्मी पूजा उत्सव देखकर घर लौट रहे थे, जब यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। शिमला पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक (एएस-15एबी-0765) को थाने ले आई। मृतक के शव को पहले पाठशाला थाने में रखा गया, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश