home page

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

 | 

चिरांग (असम) 26 अक्टूबर (हि.स.)। चिरांग जिला मुख्यालय काजलगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। एक अपंजीकृत होंडा मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार का शव क्षत-विक्षत होकर नेशनल हाईवे पर बिखर गया।

काजलगांव में हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की खबर मिलते ही काजलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए काजलगांव के जेएसबी सिविल अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश