home page

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

 | 

बरपेटा (असम), 29 अक्टूबर (हि.स.)। बरपेटा जिले के सेंगा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

मृतक की पहचान खोंगरा गांव के हदीमुल इस्माइल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हदीमुल इस्माइल बरपेटा के नगांव से खोंगरा आ रहा था। घायल युवकों को सेंगा मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए बरपेटा स्थित फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ताराबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश