ट्रेन की चपेट में आने से बाइक चकनाचूर
Nov 16, 2024, 19:02 IST
| धुबड़ी (असम), 16 नवंबर (हि.स.)। धुबड़ी जिले के बिलासीपारा के सपाटग्राम इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गयी। रेलवे पुलिस ने शनिवार को बताया कि सापटग्राम रेल पुल के पास डाउन ट्रेन की चपेट में आने से बाइक (एएस-16के-3753) पूरी तरह चकनाचूर हो गयी।
हालांकि, बाइक चालक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। सापटग्राम के सोनकोस नदी के ऊपर बने पुल को पार करते समय बाइक चालक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के संबंध में रेलवे पुलिस बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी