home page

ट्रक से टकरायी बाइक, सवार की मौत

 | 

कछार, (असम), 30 नवंबर (हि.स.)। सिलचर में आइजोल नेशनल हाईवे पर भागा इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई।

मृतक की पहचान भागा बनग्राम के छोटू बरभुइयां के रूप में हुई है। मृतक भागा बाजार में फास्ट फूड की दुकान चलाता था। दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे युवक ने भागा बम विद्यापीठ हाई स्कूल के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी।

जिससे युवक हाईवे पर बाइक से गिर गया। स्थानीय लोग घायल बाइक सवार को निकटवर्ती अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश