गोवा नाइट क्लब आगजनी में असम के तीन युवकों की हुई मौत
गुवाहाटी, 08 दिसंबर (हि.स.)। गोवा में देर रात हुए भीषण अग्निकांड में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें असम के तीन युवक भी शामिल हैं। असम के मृतकों की पहचान मंजीत मल, राहुल तांती और दिगंबर पातीर के रूप में हुई है। बताया गया है कि राहुल तांती और मंजीत मल कछार जिले के रहने वाले थे, जबकि दिगंबर पातीर धेमाजी का निवासी था।
तीनों युवक उस नाइट क्लब में स्टाफ के रूप में कार्यरत थे, जहां आग लगी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि एक सिलिंडर विस्फोट के कारण आग भड़की, जिससे कई लोग बाहर निकल नहीं पाए।
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहे। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, प्रशासन ने नाइट क्लब के सुरक्षा मानकों में लापरवाही की जांच के आदेश दे दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

