पूसीरे के विभिन्न स्टेशनों पर नई ट्रेनों का हुआ भव्य स्वागत
गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत कई स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन को पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोक संगीत और नृत्य प्रदर्शनों के साथ ट्रनों का स्वागत किया। इस दाैरान स्टेशन परिसर में एक उल्लासपूर्ण और उत्सव जैसा वातावरण बना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 जनवरी को वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन और 18 जनवरी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया था। इन नई सेवाओं की शुरुआत से क्षेत्र में लंबी दूरी की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने साेमवार काे बताया कि पूसीरे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत कई स्टेशनों पर, जिनमें मरानहाट, फरकाटिंग, लामडिंग, जागीरोड, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, अलीपुरद्वार और न्यू जलपाईगुड़ी शामिल हैं, स्थानीय लोग उद्घाटन ट्रनों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए। ट्रेनों के आगमन को पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोक संगीत और नृत्य प्रदर्शनों के साथ मनाया गया, जिससे स्टेशन परिसर में एक उल्लासपूर्ण और उत्सव जैसा वातावरण बना।
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, जो वंदे भारत ब्रांड के अंतर्गत भारत का पहला स्लीपर संस्करण है, अपनी आधुनिक सुविधाओं, उन्नत सुरक्षा विशेषताओं तथा रात्रिकालीन यात्रा के लिए बेहतर आराम के कारण व्यापक सराहना प्राप्त कर रहा है। इसी प्रकार, किफायती एवं आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी यात्रियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
उत्साही जनता की प्रतिक्रिया क्षेत्र में बेहतर रेलवे सेवाओं की बढ़ती मांग को दर्शाती है। पूसीरे नई पीढ़ी की ट्रेन सेवाओं की शुरुआत के माध्यम से आधुनिकीकरण और बेहतर यात्री अनुभव की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

