असम के कोकराझाड़ में स्थिति सामान्य, कोई नई अप्रिय घटना नहीं
कोकराझार (असम), 21 जनवरी (हि.स.)। असम के कोकराझार जिले में हालात अब सामान्य हो गए हैं और मंगलवार शाम के बाद से किसी भी नई अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
संवेदनशील कारिगांव क्षेत्र में अब भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई है। इलाके में पुलिस, अर्धसैनिक बलों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान तैनात हैं, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके और किसी भी तरह की नई अशांति को रोका जा सके।
विश्वास बहाली के उपायों के तहत बुधवार को सेना द्वारा फ्लैग मार्च किए जाने की भी योजना है, जिससे लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम किया जा सके और सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हुए थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को फ्लैग मार्च करना पड़ा था, साथ ही हवाई फायरिंग और आंसू गैस का भी प्रयोग किया गया था। इसके मद्देनजर प्रशासन ने कर्फ्यू लागू करते हुए अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी थीं।
फिलहाल, समाचार लिखे जाने तक इंटरनेट सेवाओं की बहाली को लेकर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई नई जानकारी नहीं दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

