home page

विश्व आर्थिक बैठक में भाग लेने जूरीख पहुंचे असम के मुख्यमंत्री

 | 
विश्व आर्थिक बैठक में भाग लेने जूरीख पहुंचे असम के मुख्यमंत्री


गुवाहाटी/जूरीख, 19 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा सोमवार को स्विट्ज़रलैंड के जूरीख पहुंचे। वे 19 से 23 जनवरी तक डावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) की वार्षिक बैठक में भाग लेंगे। यह पहला अवसर है जब असम विश्व के सबसे प्रभावशाली वैश्विक आर्थिक और व्यापारिक मंच पर औपचारिक रूप से भागीदारी कर रहा है।

पांच दिवसीय इस सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री असम में निवेश, अर्थव्यवस्था और समग्र विकास से जुड़े विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेंगे और कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की भी संभावना है। असम की यह भागीदारी राज्य सरकार की दीर्घकालिक विकास दृष्टि के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

जूरीख पहुंचने पर मुख्यमंत्री का हवाई अड्डे पर प्रवासी भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद विश्व आर्थिक मंच 2026 के तहत उन्होंने सिंगापुर के राष्ट्रपति थारमन शन्मुगरत्नम से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के प्रति राष्ट्रपति की सदैव सकारात्मक और आत्मीय भावना ने विचार-विमर्श को और अधिक सार्थक बना दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू से भी भेंट की। अपने कार्यक्रम के तहत वे विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2026 के उद्घाटन संगीत समारोह, स्वागत समारोह और ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क डिनर सहित कई महत्वपूर्ण बैठकों में भी शामिल होंगे। इस नेटवर्क में असम के दुमदुमा स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर का संयंत्र भी शामिल है, जिसे औद्योगिक उत्कृष्टता के लिए मान्यता मिली है।

मुख्यमंत्री के पहले दिन के कार्यक्रमों के बाद दूसरे दिन से कई उच्चस्तरीय बैठकों और संवादों का सिलसिला शुरू होगा, जिससे असम और भारत के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश