प्रधानमंत्री के सामने बागरुम्बा नृत्य करने वाले हर कलाकार को मिलेगा 25 हजार : मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, 16 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को सरुसजाई स्टेडियम में बागुरुम्बा नृत्य के अभ्यास सत्र का निरीक्षण करते हुए कलाकारों और प्रशिक्षकों के लिए विशेष प्रोत्साहन की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक कलाकार को 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं, कलाकारों को प्रशिक्षण देने वाले प्रत्येक प्रशिक्षक को 50 हजार की राशि दी जाएगी।
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने यह भी घोषणा की कि सभी प्रतिभागी कलाकारों को स्किल सर्टिफिकेट और परफॉर्मेंस सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे, ताकि उनके योगदान और कौशल का औपचारिक रूप से सम्मान किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री माेदी की उपस्थिति में सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस रंगारंग बागुरुम्बा नृत्य कार्यक्रम में करीब 10 हजार कलाकार हिस्सा लेंगे, जो राज्य के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों में से एक होगा।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

