home page

असम उपचुनाव: अंतिम दिन 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

 | 

गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को आखिरी दिन कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। 11 नंबर धोलाई के लिए तीन उम्मीदवारों ने, 31 नंबर सिदली के लिए एक, 32 नंबर बंगाईगांव के लिए पांच, 88 नंबर सामागुरी के लिए 12 तथा 77 नंबर बिहाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इन नामांकनों के साथ ही नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 38 हो गई है।

उपचुनाव में भाजपा ने तीन सीटों धोलाई, सामागुरी और बिहाली पर अपने उम्मीदवार को उतारा है, जबकि बंगाईगांव सहयोगी पार्टी अगप और सिडली सीट सहयोगी पार्टी यूपीपीएल को दी है। कांग्रेस ने पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। कांग्रेस पहले बिहाली की एक सीट अपने संयुक्त गंठबंधन सहयोगी वामपंथी पार्टी के लिए छोड़ी थी, लेकिन पार्टी के अंदर मचे घमाशान के बाद बिहाली सीट पर भी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। इसको लेकर कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों ने कांग्रेस पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय