पूर्व बीएलटी कैडरों को वित्तीय अनुदान वितरण समारोह 11 को
| Dec 10, 2025, 16:11 IST
गुवाहाटी, 10 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व बोड़ो लिबरेशन टाइगर्स (बीएलटी) कैडरों के लिए वित्तीय अनुदान वितरण समारोह आगामी 11 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। यह समारोह गुवाहाटी के पंजाबाड़ी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के इंटरनेशनल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
समारोह का उद्देश्य पूर्व बीएलटी कैडरों को सरकार की ओर से प्रदत्त वित्तीय सहायता का औपचारिक वितरण करना है, ताकि उन्हें मुख्यधारा में सशक्त रूप से आगे बढ़ने में सहायता मिल सके।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

