असम विस उपचुनाव के लिए पांच में से चार विस क्षेत्रों के नामांकन की हुई जांच
Oct 28, 2024, 19:22 IST
| गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। असम में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें धलाई 11 नंबर विधानसभा सीट पर सभी नौ उम्मीदवार, 31 नंबर सिडली विधानसभा पर सभी तीन उम्मीदवार, 32 नंबर बंगाईगांव विधानसभा सीट पर आठों उम्मीदवार और 77 नंबर बिहाली विधानसभा सीट पर चारों उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। 88वें नंबर सामागुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को होगा। जिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय