अरुणाचली भारोत्तोलक रजत पदक जीता
अरुणाचली भारोत्तोलक रजत पदक जीता
इटानगर, 5 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल
प्रदेश के पुंगनी तारा ने कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप-2025 के पहले दिन 44 किलोग्राम भार वर्ग (युवा लड़कियां) में भारत के लिए रजत
पदक जीता।
तारा ने स्नैच में 60 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 81 किलोग्राम सहित कुल 141 किलोग्राम भार उठाया और युवा लड़कियों की स्पर्धा में दूसरा
स्थान हासिल किया। उनका क्लीन एंड जर्क प्रयास इस श्रेणी में सर्वोच्च था, जिससे उन्हें उस खंड में स्वर्ण पदक मिला।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रभावशाली प्रदर्शन ने भारत की पदक तालिका में इजाफा
किया और राष्ट्रीय और राज्य खेल अधिकारियों ने युवा भारोत्तोलक की उपलब्धि को
क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी