मणिपुर में सुरक्षा बलों का जोरदार अभियान, हथियार और विस्फोटक बरामद
इंफाल, 25 नवंबर (हि.स.)। भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित मणिपुर के कांगपोकपी जिले तथा असम मणिपुर की सीमा पर स्थित हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले में सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया। इधर, हिंसा प्रभावित इंफाल पश्चिम तथा इंफाल पूर्व जिले में व्यापक पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
मणिपुर पुलिस ने सोमवार को बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक .303 राइफल, एक एसबीबीएल गन, दो 9 मिमी पिस्तौल, एक लंबी दूरी की मोर (पंपी), एक लंबी दूरी की मोर बम (पंपी), आठ जीवित राउंड गोला बारूद, एक पिकेट ग्रेनेड एंटी-दंगा, एक टियर स्मोक शेल (एसआर), रबर बुलेट के साथ दो कारतूस 38 मिमी एंटी-दंगा और एक वायरलेस सेट (बाओफेंग) कांगपोकपी जिले के लुनखोंगजंग रिज से बरामद किया गया।
वहीं, अन्य अभियान में जिरीबाम जिले के मोंगबुंग कुकी नाले के किनारे मोंगबुंग मैतेई इलाके से एक 36 नंबर ग्रेनेड बरामद किया गया और तीन अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर का जिरीबाम जिला हमेशा ही शांतिपूर्ण रहा है। बीते वर्ष 3 मई से शुरू हुए सामुदायिक संघर्ष के हिंसा की लपटें जिरीबाम तक नहीं पहुंची थी। कुकी और मेतैई दोनों ही समुदाय के लोग इस जिले में शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ निवास कर रहे थे। लेकिन, बीते कुछ महीने से मणिपुर का यह जिला सबसे अधिक अशांत हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश