मणिपुर के चुराचांदपुर से हथियार और विस्फोटक बरामद
चुराचांदपुर (मणिपुर), 16 नवंबर (हि.स.)। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि भारत-म्यांमार की सीमा पर स्थित चुराचांदपुर जिले में चल रही व्यापक हिंसक गतिविधि के मद्देनजर सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान चुराचांदपुर जिले के डम्पी रिजर्व फारेस्ट से एक .303 राइफल, एक .22 राइफल, दो देशी पिस्तौल, दो पम्पी, 10 नाग .303 लाइव राउंड, दो 9 मिमी लाइव राउंड, पांच 7.62 मिमी लाइव राउंड, पांच बोर कार्ट केस, पांच पम्पी राउंड, दो आंसू गैस ग्रेनेड, एक स्मोक ग्रेनेड, एक 2 इंच मोर्टार बम, 10 ग्रेड 2 विस्फोटक और 20 डेटोनेटर बरामद किया गया।
भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित चुराचांदपुर जिले के डंपी रिजर्व फॉरेस्ट में उग्रवादी गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्राप्त होने के बाद यह अभियान चलाया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश