प्रधानमंत्री के असम दौरे पर गौरव गोगोई ने किया कटाक्ष
नलबाड़ी (असम), 17 जनवरी (हि.स.)। नलबाड़ी में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित दिनभर के कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद गौरव गोगोई शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के असम दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
गौरव गोगोई ने काजीरंगा में प्रस्तावित सात हजार करोड़ रुपये की परियोजना को लेकर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि काजीरंगा में सात हजार करोड़ रुपये की परियोजना लेने के बजाय राज्य की गंभीर बाढ़ समस्या के समाधान के लिए तटबंध (मथाउरी) निर्माण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोनापुर स्थित जुबिन क्षेत्र का दौरा कर लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा करनी चाहिए।
गौरव गोगोई ने कहा कि रेजाउल करीम के मुद्दे के बजाय असम की जनता अब कांग्रेस के मित्रजोट (गठबंधन) के विषय में अधिक रुचि रखती है। उन्होंने बताया कि गठबंधन को लेकर प्रतिदिन टेलीफोन के माध्यम से बातचीत हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

