सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
दरंग (असम), 22 अक्टूबर (हि.स.)। दरंग जिले के सिपाझार इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सिपाझार शहर इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर कंटेनर वाहन (एनएल-01एन-0797) द्वारा ठोकर मार जाने से स्कूटी ( एएस-13एफ-0383) चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत महिला की पहचान पनियापारा की रुनू बनिया के रूप में की गई है। दो बच्चे की मां की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि दिन के समय में बड़े वाहनों को प्रवेश जिला प्रशासन द्वारा इजाजत दिए जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी