home page

ड्रग्स समेत महिला तस्कर गिरफ्तार

 | 

मोरीगांव (असम), 18 अक्टूबर (हि.स.)। मोरीगांव जिले के मौराबारी इलाके से जिले की विशेष पुलिस टीम ने एक महिला ड्रग्स तस्कर को ड्रग्स समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मौराबारी थाना इलाके के पलाशजुरी गांव में चलाए गए अभियान के दौरान शातिर महिला ड्रग्स तस्कर मनोवारा बेगम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला तस्कर के पास से 11 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भर कर रखे गए ड्रग्स बरामद किया गया।

यह अभियान मोरीगांव पुलिस की विशेष शाखा की टीम द्वारा चलाया गया था। गिरफ्तार महिला को ड्रग्स समेत विशेष पुलिस की टीम ने मौराबारी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी