मेरापानी में सरकार के महिला व शिशु विभाग की जागरूकता बैठक आयोजित
गोलाघाट (असम), 28 मार्च (हि.स.)। गोलाघाट जिले के मेरापानी में असम सरकार की महिला व शिशु विकाश विभाग द्वारा एक विशाल जागरूकता बैठक आयोजित की गयी। मेरापानी के पुलिबागान रंगमंच पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस जागरूकता बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा वित्त मंत्री अजंता नेओग उपास्थित थीं।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बच्चों और महिलाओं के बीच पारंपरिक खेल, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही एक जन जागरूकता बैठक भी हुई। इस कार्यक्रम में गोलाघाट जिला आयुक्त पुलक मोहंता, गोलाघाट जिला भाजपा अध्यक्ष चंदन ज्योति ठाकुर, ठेंगाल कछारी स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य कुमुद कछारी और असम गण परिषद गोलाघाट जिला अध्यक्ष डॉ. नृपेन बरुवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मंत्री अजंता नेओग ने बैठक में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में मातृ वंदना योजना के तहत कुछ माताओं को छः हजार रुपये की एकमुश्त सहायता भी वितरित की गई। मंत्री अजंता नेओग ने बैठक में कुछ बच्चों को संतुलित भोजन के पैकेट भी वितरित किये।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर