home page

अखिल गोगोई की अपनी ही नाव में छेद है : पवित्र मार्घेरिटा

 | 
अखिल गोगोई की अपनी ही नाव में छेद है : पवित्र मार्घेरिटा


तिनसुकिया (असम), 21 जनवरी (हि.स.)। विदेश मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री पवित्र मार्घेरिटा ने बुधवार को राइजर दल के नेता अखिल गोगोई पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी ही राजनीतिक सीट बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इसी कारण वह तरह-तरह की राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में पवित्र मार्घेरिटा ने कहा कि अखिल गोगोई की “अपनी ही नाव में छेद है” और वह किसी भी तरह अपनी सीट सुरक्षित करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी मजबूरी में अखिल गोगोई अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में जाकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की खुशामद कर रहे हैं।

इससे पहले, केंद्रीय राज्य मंत्री सदिया स्थित प्रख्यात लोक कलाकार स्वर्गीय गजेन नरह के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गजेन नरह ने केवल मिसिंग समुदाय ही नहीं, बल्कि अपनी आजीवन सांस्कृतिक साधना से पूरे असमिया समाज को समृद्ध किया।

पवित्र मार्घेरिटा ने बताया कि वर्ष 1978 से रेडियो और कैसेट के माध्यम से पारंपरिक और आधुनिक गीतों के सृजन, प्रशिक्षण और संरक्षण में स्वर्गीय नरह का योगदान अविस्मरणीय रहा है। उन्होंने कलाकार को पुनः नमन् करते हुए कहा कि असम की सांस्कृतिक धरोहर में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बलीन चेतिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने दिवंगत कलाकार के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश