काजीरंगा का अगरातली वनांचल पर्यटकों के लिए खुला
Nov 1, 2024, 15:23 IST
| गोलाघाट (असम), 01 नवंबर (हि.स.)। काजीरंगा के अगरातली वन क्षेत्र को आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। राज्य के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने फीता काटकर पार्क को पर्यटकों के लिए खोला।
मंत्री के साथ काजीरंगा की फील्ड डायरेक्टर डॉ. सोनाली घोष, डीएफओ अरुण बिग्नेश, अनेक पर्यटक तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश