home page

विधायक की गाड़ी पर गोलीबारी की अगप ने की निंदा

 | 

- पत्रकारों को मारने और धमकी देने वालों को दी चेतावनी

गुवाहाटी, 10 नवंबर (हि.स.)। असम गण परिषद (अगप) ने सामागुड़ी में विधायक जीतू गोस्वामी के वाहन पर गोली चलाने की घटना की निंदा की है। यह हमला न केवल एक जनप्रतिनिधि पर हमला है, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला है। इस तरह की कायरता और हिंसा समाज को अस्थिर रखती है।

अगप ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि असम गण परिषद हमेशा शांति में विश्वास करती है। इसलिए पार्टी ने घटना की त्वरित और गहन जांच तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अगप ने पत्रकारों के साथ मारपीट करने और उन्हें धमकाने की भी कड़ी निंदा की है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर आने वाले दिनों में हमला नहीं होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश