अभाविप गौहाटी विवि इकाई ने श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि मनाई
Sep 4, 2024, 19:41 IST
| - विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों, कर्मचारियों और छात्रों ने मिलकर 456 गज का दीपक जलाया
गुवाहाटी, 4 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), गुवाहाटी विश्वविद्यालय समूह की पहल पर महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की 456वीं तिरोभाव तिथि (पुण्यतिथि) आज विश्वविद्यालय परिसर में मनाई गई। शाम को महापुरुष की 456वीं तिरोभाव तिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय के खुले मंच पर 456 दीप जलाए गए और नाम कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गुवाहाटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और संकाय सदस्यों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश